बदायूँ: जलाभिषेक करने से धुल जाते है सारे पाप
बिल्सी। बिसौली-बिल्सी रोड स्थित श्री १००८ पदमप्रभू दिगम्बर जैन अतिशय तीर्थ क्षेत्र पदमांचल जैन मंदिर दिधौनी में आज रविवार को सामूहिक जलाभिषेक पाठ का आयोजन किया गया। यहां सर्वप्रथम जैन श्रद्धालुओं द्वारा जलाभिषेक एवं शान्ति धारा की गई। उसके बाद भगवान जिनेंद्र की पूजा-अर्चना की गई। इसके अलावा अन्य धार्मिक अनुष्ठान भी सपन्न कराए गए। मीडिया प्रभारी प्रशान्त जैन ने बताया श्रद्धा भाव से प्रभू का जलाभिषेक करने मात्र से ही मानव के सारे पाप धुल जाते है। उन्होंने कहा कि पदमांचल जैन मन्दिर के मूलनायक भगवान पद्मप्रभू स्वामी की प्रतिमा समेत कई अन्य जैन तीर्थंकरो की प्रतिमाएं यहां भू गर्भ से प्राप्त हुई है। जिस कारण इस क्षेत्र को अतिशय तीर्थ क्षेत्र पदमांचल के नाम से जाना जाता है। इस मौके पर प्रेमचंद्र जैन, अजित जैन, वीरेंद्र पाल, हरिओम शर्मा, नीलम जैन, ज्योति जैन, दीपिका जैन, स्तुति जैन, आराध्या जैन, प्रतीक कुमार आदि मौजूद रहे।