कोरिया: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल, रेलवे बोर्ड अध्यक्ष व्ही. के.यादव,मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन के महाप्रबंधक गौतम बनर्जी व डीआरएम आर.राजगोपाल को ज्ञापन प्रेषित किया। (वेदप्रकाश तिवारी की रिपोर्ट)

कोरिया:- रेलवे डिवीजन बिलासपुर के पूर्व डीआरयूसीसी सदस्य वरिष्ठ अधिवक्ता विजय प्रकाश पटेल ने इस माह के प्रारम्भ में केन्द्र सरकार द्वारा बहुप्रतीक्षित चिरमिरी-नागपुर हॉल्ट न्यू रेल लाईन विस्तारीकरण परियोजना के लिये 50 प्रतिशत फण्ड रिलीज कर दिए जाने के परिप्रेक्ष्य में अब कार्य शीघ्र प्रारम्भ करने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल, रेलवे बोर्ड अध्यक्ष व्ही. के.यादव,मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन के महाप्रबंधक गौतम बनर्जी व डीआरएम आर.राजगोपाल को ज्ञापन प्रेषित किया है.
श्री पटेल ने इस बहुप्रतीक्षित रेल परियोजना को फलीभूत करने केन्द्र सरकार द्वारा फण्ड रिलीज करने के लिए क्षेत्रवासियों की ओर से आभार व कृतज्ञता व्यक्त किया है, साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री सहित रेलवे के उपरोक्त उच्चाधिकारियों को अब जमीनी स्तर पर कार्य शीघ्र प्रारम्भ किये जाने की माँग की है. पूर्व डीआरयूसीसी सदस्य ने स्मरण कराया है कि विगत वर्ष 24 सितम्बर 2018 को हरदी बाजार कोरबा के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में रेल मंत्री व तत्कालीन मुख्यमंत्री द्वारा सम्पन्न शुभारम्भ-समारोह में सार्वजनिक घोषणा की गई थी कि इस बहुप्रतीक्षित रेल विस्तार परियोजना को दो वर्ष की अवधि में पूर्ण कर लिया जावेगा,किन्तु अत्यन्त दुर्भाग्यपूर्ण है कि इन दो वर्षों में से एक वर्ष 3 माह का समय बीत जाने के बावजूद इस दिशा में भूमि-अधिग्रहण और टेण्डर बुलाने की कार्यवाही तक शुरू नहीं की जा सकी है। श्री पटेल ने कहा कि इस प्रोजेक्ट के लिए कुल लागत रू० 241 करोड़ के लिये केन्द्र एवं छ. ग.शासन के मध्य ओएमयू पश्चात् दोनों के बजट में साझा वित्तीय मन्जूरी निश्चित हो जाने के तारतम्य में केन्द्र सरकार ने अपने हिस्से का फण्ड रिलीज कर दिया है, शेष आधी धनराशि रिलीज करने हेतु चिरमिरी-प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को चर्चा पश्चात् ज्ञापन सौंपा गया है. उपरोक्त परिस्थितियों के अनुसार अब और विलम्ब ना करते हुए यथाशीघ्र भूमि-अधिग्रहण व टेण्डर बुलाने की कार्यवाही करते हुए चिरमिरी-नागपुर हॉल्ट न्यू रेल लाईन विस्तारीकरण परियोजना का कार्य अविलम्ब प्रारम्भ करें ताकि सरगुजा एवं शहडोल सम्भागों के लाखों नागरिकों सहित कोयलांचलवासी इस जीवनदायिनी रेलवे सुविधाओं से लाभान्वित हो सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *