बदायूँ: उघैती पुलिस द्वारा पशु चोरी की घटना का किया गया सफल अनावरण, चोरी किये गये पशु व नाजायज चाकू समेत एक व्यक्ति गिरफ्तार ।
बदायूँ: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार घटनाओं के शीघ्र अनावरण हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना उघैती पुलिस द्वारा आज दिनांक 25.11.2019 को पशु चोरी के सम्बन्ध में पंजीकृत मु0अ0सं0 247/19 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात का सफल अनावरण करते हुए अभि0 सर्वेश उर्फ टिल्लू पुत्र बाबूराम नि0 सोनियाखेडा थाना उघैती जनपद बदायूं को मुखबिर की सूचना पर रायपुर तिराहे से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से चोरी की गयी भैंस व 01 नाजायज चाकू बरामद हुआ । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 247/19 उपरोक्त में धारा 411 भादवि की बढौत्तरी व मु0अ0सं0 249/19 धारा 4/25 आर्म्स पंजीकृत करते हुए अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार भेजा गया ।
इसके अतिरिक्त थाना उघैती पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग के दौरान बरवारा तिराहा से 01 नाजायज चाकू बरामद करते हुए अभियुक्त हरिओम पुत्र रामेश्वर दयाल नि0 बालाकिशनपुर थाना उघैती जनपद बदायूं को गिरफ्तार किया गया । उपरोक्त के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 250/19 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत करते हुए अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार भेजा गया ।