बदायूँ: विभिन्न थानाक्षेत्रों से 07 वांछित/वारंटी अभि0गण व शांति व्यवस्था भंग करने पर कुल 10 व्यक्ति गिरफ्तार किये गये।
बदायूँ: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में वांछित/वारंटी अभियुक्तों के गिरफ्तारी अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 25.11.2019 को थाना बिल्सी पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 353/19 धारा 363/376 भादवि व 3/4 पॉक्सो एक्ट के वांछित अभियुक्त धर्मेन्द्र पुत्र नेत्रपाल नि0 कल्याण पहाडपुर थाना बिल्सी जनपद बदायूं तथा वारंटी अभियुक्त सत्यपाल पुत्र रामभजन नि0 बघौली थाना बिल्सी जनपद बदायूं सम्बन्धित वाद सं0 328/14 धारा 125(3) सीआरपीसी को गिरफ्तार किया गया । थाना कोतवाली पुलिस द्वारा 02 वारंटी अभि0गण 1. मुशीर पुत्र मुन्ने खां नि0 मोहल्ला कबूलपुरा थाना कोतवाली बदायूं सम्बन्धित वाद सं0 425/19 धारा 138बी अधिनियम, 2. मुकेश चंद्र पुत्र रामभरोसे लाल नि0 मोहल्ला ब्रह्मापुर थाना कोतवाली बदायूं सम्बन्धित वाद सं0 60/13 धारा 403/417/420/423/424 भादवि को गिरफ्तार किया गया । थाना मूसाझाग पुलिस द्वारा वारंटी अभियुक्त राजाबाबू पुत्र रामसिंह नि0 ग्राम रुखडा खोला थाना मूसाझाग जनपद बदायूं सम्बन्धित 1208/18 धारा 125(3) सीआरपीसी, थाना उसहैत पुलिस द्वारा वारंटी अभियुक्त लालाराम पुत्र बुधपाल निवासी ग्राम बनी थाना उसहैत जनपद बदायूं सम्बन्धित वाद सं0 5900/18 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट, थाना सहसवान पुलिस द्वारा वारंटी अभियुक्त अनिल कुमार पुत्र शांति प्रकाश नि0 मोहल्ला शहवाजपुर थाना सहसवान जनपद बदायूं सम्बन्धित धारा 125(3) सीआरपीसी को गिरफ्तार किया गया ।
शान्ति व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई के अन्तर्गत थाना कोतवाली पुलिस द्वारा कुल 04 व्यक्तियों 1. दीनदयाल पुत्र नोनीराम, 2. विष्णु पुत्र रोशनलाल, 3. मोहित पुत्र छत्रपाल, 4. छत्रपाल पुत्र दीपचंद नि0गण मोहल्ला कबूलपुरा थाना कोतवाली बदायूं, बिल्सी पुलिस द्वारा 02 व्यक्तियों 1. गोपाल सिंह पुत्र दयाराम नि0 भानपुर थाना बिसौली, 2. जगतपाल पुत्र एप्रन नि0 हैदरपुर थाना बिल्सी जनपद बदायूं, थाना वजीरगंज पुलिस द्वारा 02 व्यक्तियों 1. सतपाल, 2. हरपाल पुत्रगण शंकर लाल नि0गण सुरसेना थाना वजीरगंज जनपद बदायूं, थाना उसहैत पुलिस द्वारा बांकेलाल पुत्र बाबूराम नि0 वार्ड नं0 1 कस्बा व थाना उसहैत जनपद बदायूं एवं थाना मुजिरया पुलिस द्वारा कुलदीप सिंह पुत्र अखिलेश नि0 मौजूदा गुर्जर थाना मुजरिया जनपद बदायूं को गिरफ्तार किया गया । समस्त गिरफ्तार उपरोक्त का चालान अन्तर्गत धारा 151/107/116 सीआरपीसी करते हुए सम्बन्धित मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।