उघैती थाना क्षेत्र में चल रहा लगातार चेकिंग अभियान

उघैती:  बदायूं एसएसपी के निर्देश के द्वारा चेकिंग अभियान लगातार चालू उघैती थाना क्षेत्र में लगातार चेकिंग अभियान थाना प्रभारी ललित भाटी के द्वारा किया जा रहा है संबंध शुल्क भी लगातार काटा जा रहा है और चालान भी किये जा रहे हैं आज पुलिस ने खितौरा बाला किशनपुर के बीच में 10:00 बजे से चेकिंग अभियान चलाया जिसमें पुलिस ने फोर व्हीलर टू व्हीलर नाबालिक बच्चों को बाइक चलाते हुए चेक किया जिसमें पुलिस ने आज 18000 संबंध शुल्क और 3 बाइकों का चालान काटा कुछ नाबालिक बच्चे बाइक चलाते हुए पकड़े गए लेकिन उनके परिवार वालों को बुलाकर उन्हें वार्निंग दी गई आज के बाद यह बाइक चलाते नहीं मिले अगर आज के बाद बाइक चलाते हुए मिले तो मोटरसाइकिल को सीज किया जाएगा और कानून कार्रवाई की जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published.