उघैती : पंडित दीनदयाल उपाध्याय वृहद पशु आरोग्य मेला का आयोजन किया गया/मेले में तमाम क्षेत्र के नागरिक आए और जानकारी हासिल की

उघैती/बदायूं : उघैती थाना क्षेत्र में आज ग्राम टिटौली में पं० दीनदयाल उपाध्याय वृहद पशु आरोग्य मेला का आयोजन किया गया आयोजन में पशुओं पर जो परेशानी गुजरती है और उन परेशानियों को दूर करने के लिए मेला का आयोजन किया गया और पशुओं का निशुल्क टीकाकरण कर दवाओं का वितरण किया क्षेत्र के तमाम किसान मेले में आए और अनेक तरह की जानकारी हासिल की मेले का शुभारंभ जिला पंचायत सदस्य प्रदीप चौधरी एवं रेलवे बोर्ड सदस्य पुरुषोत्तम टाटा ग्राम प्रधान प्रवेंद्र शर्मा द्वारा गाय पूजन के साथ किया गया…उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा ए० के० सिहं, डॉ दीप कुमार वार्ष्णेय, पशुधन प्रसार अधिकारी डॉ ०विकास यादव द्वारा अपनी सहभागिता दर्ज कर पशु मेले में आये हुए सभी पशुओं का  निशुल्क टीकाकरण कर दबाओ का बितरण किया व कृतिम गर्भाधान भी किया गया …
इस दौरान बिधानसभा सहसंयोजक भाजपा हिमांशू सिंह, , जिला प्रबक्ता ठाकुर बलभद्र सिंह, , झुनेन्द्र कश्यप, अजय सिंह मौजूद रहे….

Leave a Reply

Your email address will not be published.