बदायूँ: मदरसा इस्लामी दर्सगाह सोथा में  जमात-ए-इस्लामी की  विंग  HRD ह्यूमन रिसोर्स डेवलपमेंट के अभियान  टैलेंट सर्च के तहत पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया।

बदायूँ: मदरसा इस्लामी दर्सगाह सोथा में  जमात-ए-इस्लामी की  विंग  HRD ह्यूमन रिसोर्स डेवलपमेंट के अभियान  टैलेंट सर्च के तहत पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। विगत 22 नवंबर को मदरसे में एक लेख प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसका शीर्षक “मेरे नबी” हजरत मोहम्मद मुस्तफा (सल्ल0) था। लेख प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को गुरुवार (28/11/2019) को पुरस्कृत किया गया। प्राइमरी वर्ग में प्रथम स्थान मदरसा इस्लामी दर्सगाह के छात्र मोहम्मद साहिब ने तथा दूसरे स्थान पर एमएम एजुकेशन होम के छात्र   मोहम्मद फराज रहे। जूनियर वर्ग में सैयद मुनव्वर अली मेमोरियल जूनियर हाई स्कूल की छात्रा अदीबा फात्मा प्रथम, मदरसा इस्लामी के छात्र मोहम्मद मुनाजिर अब्बासी और एम एस ए पब्लिक स्कूल की छात्रा अरीबा अंसारी संयुक्त रूप से द्वितीय रहे। ग्रीनवुड स्कूल की छात्रा लबीबाह फातिमा और एम एम एजुकेशन होम की छात्रा अलसारा अंसारी संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहीं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मदरसा इस्लामी दर्सगाह के प्रबंधक डॉ0 इत्तेहाद आलम ने की तथा विशिष्ट अतिथि शरीयत हुसैन रहे। कार्यक्रम में प्रधानाध्यापिका अस्मा इम्तियाज, डॉ0 संजीदा आलम, सलीम अहमद सबिया बी, सिराज अहमद, मोहम्मद मुस्लिम अंसारी ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन मोहम्मद आरिफ ने किया। इस अवसर पर अदनान रजा, मोहम्मद इमरान, हिबा रफीक, आरजू बानो, अजरा बी,  नाज़मीन मुस्तफा,  शाजमीन मुस्तफा, नेहा अंसारी, उजमा बी, इरमीन शफी, सरफराज अब्बासी, इब्ने हयात, कारी शोएब आदि का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *