बदायूँ: एडीएम प्रशासन के कक्ष में कराएं शिकायत दर्ज
बदायूँ : अपर जिलाधिकारी प्रशासन राम निवास शर्मा को शासन के निर्देशानुसार जनपद का जिला शिकायत निर्वारण अधिकारी नामित किया गया है। जनपद के समस्त राशन कार्ड धारक किसी आवश्यक वस्तुओं के वितरण के सम्बंध में शिकायत को किसी कार्य दिवस में उनके कार्यालय कक्ष में उपस्थित होकर तथा कार्यालय के दूरभाष नम्बर 05832-266663 पर भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।