गोरखपुर: जमीनी विवाद को लेकर के नाबालिक बच्ची को निर्वस्त्र करके मारा गया पुलिस नहीं ली अभी तक एक्शन
गोरखपुर सिकरीगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत आलावलपुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर महिलाओं को जमकर पीटा गया जिसकी सूचना सिकरीगंज थानाध्यक्ष को कई बार दिया गया लेकिन उस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई पीड़िता रीता देवी का कहना है कि 27 नवंबर को भी हमने थानाध्यक्ष सिकरीगंज को जमीनी मामले की तहरीर दिए थे लेकिन सिकरीगंज के थानाध्यक्ष महोदय ने उस पर कोई एक्शन नहीं लिया उस दिन भी दबंगों ने हमारे घर में घुसकर हमको और हमारी ननद आदि लोगों को मारे पीटा जिसमें महिला को 12 टाका सर में लगा हुआ है और आज महिला को फिर एक बार पुलिस की सह से मारा पीटा गया, और महिला का कहना है कि हमारे घर पर कोई पुरुष नहीं है थानाध्यक्ष महोदय विपक्षी पार्टी से पैसा लेकर हमारी झोपड़ी को उजार दिया और घर में रह रही महिलाओं को और बच्चियों को बुरी तरह से मारा पीटा गया अभी 16 वर्षीय बच्ची को निर्वस्त्र कर दिया गया है बच्ची की निर्वस्त्र की सूचना बच्ची और उसकी मां सिकरीगंज थानाध्यक्ष महोदय को दीया लेकिन थाना अध्यक्ष महोदय ने उस बच्ची और उसकी मां और परिजनों को गाली देकर थाना परिसर से भगा दिया