मेरठ पुलिस के हेड मोहर्रिर ने लिया नेत्र दान करने का फैसला
मेरठ: आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि भारत में करीब 1. 25 करोड़ लोग दृष्टिहीन है, जिसके चलते हमारे समाज में नेत्रदान को महादान माना जाता है इसके लिए अब आम लोग तो छोड़िए खुद मेरठ के थाना इंचौली क्षेत्र में तैनात हेड मोहर्रिर श्रवण कुमार ने भी अपने नेत्रदान करने का फैसला लिया है।
हालांकि नेत्रदान के इस फैसले के बाद जब हमने मेरठ पुलिस के हेड मोहर्रिर से पूछा नेत्रदान के फैसले के बाद आप कैसा महसूस कर रहे हैं तो उनका कहना था। कि इसमें कोई गौरवान्वित होने की बात नहीं दान तो गुप्त होता है।
इस पूरे वाकये के बाद जबकि श्रवण से जानना चाहा कि आखिर ऐसा क्या किस्सा उसके साथ हुआ जिससे उसने नेत्रदान करने का फैसला किया आइए जानते हैं पूरा किस्सा खुद श्रवण की जुबानी।
हालांकि जब श्रवण से यह पूछा गया कि क्या इससे पुलिस की धूमिल इमेज में कोई सुधार आएगा तो कहीं ना कहीं उन्होंने हां कहा साथी नेत्रदान के फैसले को खुद का बताया और कहां डिपार्टमेंट का इससे कोई लेना-देना नहीं है।