मुरादाबाद: गलशहीद थाना पुलिस ने अवैध रूप से पशुओं का कटान करते हुए चार लोगों को धर दबोचा. पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में मांस व जिंदा पशु भी बरामद किए

 मुरादाबाद से बड़ी खबर एसएसपी के निर्देश पर पशुओं के अवैध कटान और पशु तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत. गलशहीद थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता उस समय हाथ लगी.जब 100 नंबर पर आई सूचना के आधार पर गलशहीद थाना पुलिस ने अवैध रूप से पशुओं का कटान करते हुए चार लोगों को धर दबोचा. पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में मांस व जिंदा पशु भी बरामद किए हैं।
 बताते चलें कि गलशहीद थाना क्षेत्र असलतपुरा में पशुओं का अवैध रूप से कटान किए जाने की सूचना पुलिस को मिली तो गलशहीद थाना पुलिस ने क्षेत्र में छापामार कार्यवाही कर अवैध रूप से पशुओं का कटान करते हुए,गलशहीद थाना क्षेत्र के असालतपुरा बड़ी मस्जिद के पास रहने वाले तहसीम पुत्र मोहम्मद शकील, मोहम्मद शानू पुत्र मोहम्मद बरीश, अरहम पुत्र मोहम्मद ताहिर और मोहम्मद यूसुफ पुत्र उबैद उर रहमान को पशुओं का अवैध कटान करते हुए गिरफ्तार किया है, पुलिस ने मौके से 90 किलो मांस और तीन जिंदा पशु भी बरामद किए है।
 बताते चलें कि पशुओं का अवैध रूप से कटान करने के मामले में गलशहीद थाना पुलिस पहले भी एक बड़ी कार्यवाही कर चुकी है, और एसएसपी के निर्देश पर असालतपूरा क्षेत्र में अवैध रूप से चल रहे स्लाटर हाउस का भी पर्दाफाश किया जा चुका है, इस मामले में कई लोग जेल भी जा चुके हैं, पशुओं के अवैध रूप से कटान को रोकने के लिए मुरादाबाद पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क नजर आ रहा है, और एसएसपी के निर्देश पर जनपद भर में पशुओं का अवैध रूप से कटान करने वाले लोगों और पशु तस्करों के खिलाफ पुलिस अभियान चला रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *