बाराबंकी: बाराबंकी तहसील फतेहपुर में हुआ मैच का आयोजन। (अनीता रस्तोगी की रिपोर्ट)
बाराबंकी: तहसील फतेहपुर में हुआ मैच का आयोजन जिसमें जिसमें तहसील के स्कूल के बच्चों ने भाग लिया सरस्वती शिशु मंदिर सरस्वती इंटर कॉलेज युगांतर विद्या मंदिर वारिस स्कूल नेशनल इंटर कॉलेज स्कूल बाबा इंटर कॉलेज स्कूल स्कूल के बच्चों ने मैच मैं भाग लिया दूसरा मैच पत्रकार और पुलिस भाइयों का मैच हुआ यह मैच बहुत ही जबरदस्त खेला गया इसमें आए हमारे यहां के विधायक शा केंद्र प्रताप वर्मा या के तहसीलदार श्रद्धा चौधरी एसबीएम राम नारायण यादव जी एसओजी अरविंद कुमार वर्मा मंडल अध्यक्ष रविंद्र कुमार वर्मा और सभी पत्रकार भाई मौजूद थे हर स्कूलों में खसरे का आयोजन चल रहा है सभी स्कूली बच्चों को खसरे का टीका लगाया जा रहा है