बदायूँ: सघन मिशन इन्द्र धनुष का जिलाधिकारी ने किया शुभारम्भ
बदायूँ: नौ दिसम्बर तक चलने वाले सघन मिशन इन्द्र धनुष टीकाकरण अभियान का जिलाधिकारी प्रशांत ने ग्राम जगत विकासखंड के अंतर्गत पडौआ में आगंनवाडी केन्द्र पर जाकर सघन मिशन इन्द्र धनुष कार्यक्रम का बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाकर शुभारम्भ किया। 0-2 आयु वर्ग के सभी लक्षित टीकाकरण से छूटे हुए बच्चों का शत-प्रतिशत टीकाकरण अभियान सघन मिशन इन्द्र धनुष के तहत चलाया जा रहा है। इस अभियान में 11 जानलेवा बीमारियों से बचाव के लिए टीकाकरण किया जाएगा।
सोमवार को जिलाधिकारी ने कार्यक्रम का शुभारम्भ कर कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं इन्हे समय से टीकाकरण कराकर सुरक्षित एवं स्वस्थ्य रखना सभी लोगों का नैतिक दायित्व है। 09 दिसम्बर तक चलने वाले सघन मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम के तहत लक्षित 0-02 आयु वर्ग के सभी बच्चों का टीकाकरण कराने के साथ ही जिन गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण का ड्यू है उनका भी टीकाकरण किया जाए। सघन मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम के तहत लक्षित सभी बच्चों का शत प्रतिशत टीकाकरण किया जाए। उन्होने कहा कि टीकाकरण के दौरान यह भी ध्यान रखा जाए कि कोई भी बच्चा टीकाकरण से वंचित न रहने पाए।
जिलाधिकारी ने बताया कि टीकाकरण शरीर में रोगों के कीटाणुओं, विषाणुओं से लड़ने की क्षमता विकसित करता है। इस प्रकार उन बीमारियो से बचाव करता है। राष्ट्रीय नियमित टीकाकरण में गर्भवती माताओं व नवजात शिशु को डिप्थीरिया से बचाने के लिए टी0डी0 के दो टीके दिये जाते है। शिशु को गम्भीर टी0बी0 से बचाने के लिए बी0सी0जी0 का टीका, हेपेटाइटिस से बचाने के लिए हेप-बी का टीका, पोलियो से बचाने के लिए ओ0पी0वी0 एवं आई0पी0वी0 का टीका, डिप्थीरिया, परट्यूसिस, टिटनेस, हेपे0बी0, हिमोफिलेस इन्फ्लुएन्जी से बचाव हेतु पेन्टावेन्ट का टीका, डायरिया से बचाव हेतु रोटा वायरस का टीका, न्यूमोकोकस के संक्रमण से बचाव हेतु पी0सी0वी0 का टीका, खसरे व रुबेला से बचाव हेतु एम0आर0 का टीका एवं जैपनीज इन्सेफलाइटिस से बचाव हेतु जे0ई0 का टीका निमित टीका कार्यक्रम के अन्तर्गत ए0एन0एम0 द्वारा लगाया जाता है।
जिलाधिकारी ने इस अभियान को सफल बनाने में लगे सभी ए0एन0एम0, आशा, आगनंवाडी कार्यकत्री एवं पर्यवेक्षकों से पूरे मनोयोग से कार्य करके लक्षित शत-प्रतिशत बच्चों का टीकाकरण करके उन्हे सुरक्षित एवं स्वस्थ्य रखने का निर्देश दिए। इस अवसर पर डा0 अनिल कुमार शर्मा, डब्लू0एच0ओ0 की एस0एम0ओ0 डा0 गुंजन सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।