कोरिया: वेटरनरी डॉक्टर के साथ गैंगरेप ,ह्त्या, और जला देने वाले मामले के विरोध में छोटा बाजार के व्यापारीगण एवं युवाओं ने मोमबत्ती जलाकर नम आंखों से अपनी श्रद्धांजलि दी (वेदप्रकाश तिवारी की रिपोर्ट)
कोरिया। तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में एक वेटरनरी डॉक्टर के साथ गैंगरेप ,ह्त्या, और जला देने वाले मामले के विरोध में छोटा बाजार के व्यापारीगण एवं युवाओं ने मोमबत्ती जलाकर नम आंखों से अपनी श्रद्धांजलि व्यक्त की। उक्त प्रदर्शन में उपस्थित व्यापारी व युवा अपने हाथ पर तख्ती लिए हुए नजर आए जिसमें लिखा था जस्टिश फ़ॉर डॉ प्रियंका रेड्डी,आरोपियों को फाँसी की सजा मिले। सभी ने उक्त घटना की जमकर निंदा की और कहा कि ऐसे मामले में फैशला जितना जल्दी हो सके उतना अच्छा होगा ,देर से मिला न्याय अन्याय के समान होता है।
इस पूरी घटना पर रीत जैन ने अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की एवं इस घटना पर कड़ा विरोध जताते हुए उक्त जघन्य अपराध को करने वाले दोषियों को फाँसी की मांग की ,इस प्रकार की घटना पूरे देश को शर्मसार करने वाली है ,सरकार को और अन्य जिम्मेदार लोगों को यह सुनिश्चित करना चाइये की इस प्रकार की घटनाओं पर रोक लग सके।पूरा देश इस नृसंश घटना पर अत्यंत दुखी है। इस प्रदर्शन के दौरान रीत जैन, ईश्वर दयाल,हरिओम,सिराज, टीकाराम,विजय,नरेंद्र कोहली,आलोक जैन,चक्रेश जैन,संतोष,गुड्डा,छोटे,रामजी,
शंकर चौधरी, श्रवण,बल्लू,आदि उपस्थित रहे ।