बदायूँ: एसएसपी ने की यातायात नियमों के संबंध में गोष्ठी की गयी ।
बदायूँ: आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा यातायात माह नवम्बर 2018 परिपेक्ष्य में पुलिस आफिस बदायूँ पर गोष्टी की गयी । गोष्टी दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ एसपी सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नगर जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी यातायात भूषण वर्मा, अधिशाषी अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड पीडब्लूडी, अधिशाषी अभियन्ता निर्माण खण्ड पीडब्लूडी, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, जिला गन्ना विकास अधिकारी, वरिष्ठ केन्द्र निरीक्षक, रोडवेज तथा प्रभारी यातायात राममिलन व अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे । जनपद बदायूँ की यातायात व्यवस्था को लेकर गोष्टी दौरान विगत वर्ष में गन्ना लदी ट्रैक्टर- ट्राली व जीप की दुर्घटना से थाना सहसवान में कई लोगों की मृत्यु व थाना बिल्सी क्षेत्र में गन्ने की ट्राली से दबकर 01 मुत्यु तथा अन्य थानों में गन्ने की ट्रेक्टर-ट्राली से हुई दुर्घनाओं के संबंध में अवगत कराया गया तथा निर्देश दिया गया कि गन्ना ले जाने वाले ट्रेक्टर एवं ट्राली पर दोनों साइड़ो में निकलने वाले गन्नों पर रिफ्लेक्टर लगवाये जाये जिससे रात में दुर्घटना होने से बचा जा सके तथा ट्रैक्टर-ट्राली पर किसी भी दिशा में ओवरलोड न होने पाये । महोदय द्वारा रोडवेज के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि रोडवेज बसों को स्टैण्ड पर खड़ा किया जाना चाहिए जिससे यातायात बाधित न हो क्योकि रोडवेज चालक द्वारा कही भी सवारियों को उतारने व चढाने के लिये बस को खड़ी कर दिया जाता है जिससे आवागमन बाधित होता व जाम की स्थिति पैदा होती है। रोडवेज चालक व परिचालकों द्वारा डयूटी के दौरान शराब का सेवन करने व वाहनों की गति को नियंत्रण में न रखने तथा ओवरटेक नियमानुसार न करने तथा वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात करने पर संबंधित कर्मचारी के विरूद्ध कार्यवाही करना सुनिश्चित करे । महोदय द्वारा लो0नि0वि0 के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जेल तिराहे का सड़क निर्माण यथा शीघ्र किया जाना चाहिये । उक्त सभी अधिकारियों द्वारा महोदय के आदेशों का पालन करने हेतु आश्वासन दिया गया । यातायात माह नवम्बर के दौरान सभी अधिकारियों को यातायात नियमों का पालन करने, हेलमेट, सीटबेल्ट का प्रयोग करने व कराने हेतु प्रोत्साहित किया गया ।