बदायूँ: युवा मंच संगठन ने दी श्रद्धांजलि

बदायूँ: आज युवा मंच संगठन के नगर अध्यक्ष सार्थक गुप्ता के द्वारा दातागंज में एक शोक सभा रखी गयी जिसमें डॉक्टर प्रियंका रेड्डी एवं बदायूँ की साहित्यिक धरोहर तालिब हुसैन के आकस्मिक निधन पर एक शोक सभा रख कर श्रद्धांजलि दी गयी ।
इस दुःखद घड़ी में  संगठन संस्थापक ध्रुव देव गुप्ता ने भारत सरकार से मांग की प्रियंका रेड्डी  दोषियों को सजाये मौत देनी चाहिये और कहा कि बदायूं सूफी संतों की जमीन रही है और इस जमीन पर बहुत से सूफी गायक भी रहे उन्हीं में से एक नाम था तालिब हुसैन सुल्तानी अब हमारे बीच नहीं रहे स्वर्गीय तालिब हुसैन सुल्तानी की विदगत आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन धारण किया गया और उनकी आत्मा की शांति के लिए दुआ की गई  कहा कि ऐसी शख्सियत  युगो के बाद पैदा होती है इनके जाने से संगीत को जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई करना मुश्किल है तालिब हुसैन सुल्तानी एक अच्छे गायक होने के साथ-साथ एक नेक इंसान भी थे जिन्होंने संगीत को आगे बढ़ाने के लिए पूरा जीवन दे दिया इस शख्स ने समाज में फैली हुई भ्रांतियों को कव्वाली के माध्यम से  दूर करने की पहल की जो एक सराहनीय कदम था हम ऐसी शख्सियत को कभी भुला नहीं पाएंगे वह हमारे दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगे ।
संगठन के ज़िलासचिव सार्थक गुप्ता एवं रतन शाक्य ने आक्रोश जाहिर करते हुये कहा हैदराबाद की घटना इंसानियत को शर्मसार करने वाली वारदात है सरकार को इन वारदात से संविधान में बदलाव कर बलात्कर की सज़ा फाँसी होनी चाहिये ऐसे संशोधन करने की ज़रूरत है ।
इस शोक सभा मे सुमित शर्मा आकाश सैनी, सत्यम सिंह, रतन शाक्य, दीपक मौर्य, शंकर मौर्य, कमल मिश्रा, विपिन कश्यप, प्रवीण यादव आदि उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *