बिल्सी : मोहल्ला नंबर 8 में कुत्तों का आतंक, कई लोगों को काटकर कर चुके हैं घायल

बदायूँ:(नईम अब्बासी रिपोर्टर)बिल्सी नगर के मोहल्ला संख्या आठ में कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। बता दे कुत्ते आए दिन लोगों को काट कर घायल कर देते हैं ऐसा ही मामला आज दोपहर को देखने को मिला। बिल्सी नगर के मोहल्ला संख्या 8 निवासी अरशिल अल्वी पुत्र सलीम अल्वी अपने घर से खाना खाकर साहब गंज चौराहा टहलने के लिए निकले, कि इसी बीच साहब गंज चौराहा निकटतम एक कुत्ते ने उनके दोनों पैरों में काट कर उन्हें घायल कर दिया। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने घायल अवस्था में अर्शील अल्वी को उपचार के लिए निजी चिकित्सालय भेजा हें। जहां उनका उपचार चल रहा है । वही नगर के सरताज अल्वी, प्रशांत जैन, विक्रम माहेश्वरी, अंकित माहेश्वरी का कहना है कि आए दिन कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है, और कुत्ते कई लोगों को काटकर घायल कर चुके हैं । लेकिन इस ओर कोई भी जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहा है। उन्होंने जिला प्रशासन से कुत्तों को पकड़ने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *