उझानी: निर्माणाधीन मकान का लिंटर गिरा/हुई महिला की मौत। (अंजार अहमद की रिपोर्ट)
बदायूँ/उझानी: थाना क्षेत्रांर्तगत एक गांव में रविवार को मकान का निर्माण हो रहा था अचानक निर्माणधीन लिंटर गिर पड़ा जिसमें एक महिला की दबकर मौत हो जाने से गांव में चित्कार फैल गया।
यहां बताते चलें कि गांव गुराई में ओमवती ( 65 ) पत्नी बृजपाल का मकान का कार्य हो रहा था जिसका रविवार को लिंटर पड़ रहा था लिंटर पड़ते हुए अचानक लिंटर गिर पड़ा जिसमें गृहस्वामिनी ओमवती दब गई।लिंटर गिरने की आवाज सुनकर ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े और मलवे के नीचे दबी ओमवती को बाहर निकाला।घायल ओमवती को जब बाहर निकालकर देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी।मौत की सुनते ही घर में चित्कार मच गया।घटना की जानकारी मिलते ही उझानी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।