फ़िरोज़ाबाद: ट्यूशन पढ़ने जा रही आगरा की छात्रा को फ़िरोज़ाबाद ले जाकर किया गैंगरेप ,मामला दर्ज ।
फ़िरोज़ाबाद-थाना पचोखरा क्षेत्र के गांव गालिब में आज एक 22 वर्षीय छात्रा को बेहोशी की हालत में छोड़कर भागे चार युवक,छात्रा ने होश में आने पर सुनाई आप बीती,सिकंदरा आगरा से भाई के दोस्त ही भाई के एक्सीडेंट की झूठी सूचना देकर साथ में गाड़ी में लेकर आये और एत्मादपुर में खेत में ले जाकर छात्रा के साथ किया गैंगरेप,उसके बाद पचोखरा के गांव गालिब में छोड़कर फरार हुए दरिंदें,पुलिस ने घटना स्थल का किया निरीक्षण ,छात्रा की तहरीर पर हुआ मामला दर्ज ,पुलिस आरोपियों की तलाश मे जुट गई है ।