फ़िरोज़ाबाद: दवंगो ने की शादी वाले घर में दलितों के साथ जमकर मारपीट/दूल्हा सहित परिवार के दर्जनों लोग पहुँचे थाने/टैन्ट का सामान ले जाते समय रास्ते से निकालने को लेकर हुआ था विवाद
फ़िरोज़ाबाद-(बृजेश राठौर की रिपोर्ट) -थाना शिकोहाबाद के नगला काँश का है जहाँ यशपाल नामक युवक की शादी थी कल मंडप था आज बारात जानी थी तभी टेंट का सामान बापस करने को यशपाल के परिजन जा रहे थे तभी गांव के दबंग आ गए और उन्होंने शादी बाले घर मे दूल्हे के परिजनों को जमकर पीटा और समान बापस नही निकलने दिया पीड़ित दलित अपनी पीड़ा लेकर थाने आये और कार्यवाही की मांग कर रहे थे पीड़ितों ने थाने में तहरीर दी दी है
देखिए ये दलित दुल्हा हाथ मे कँगन मेहदी रचाये अपनी सपनो की दुल्हन लेने जा रहा था बारात जाने के बजाय पीड़ित परिवार रिश्तेदारों के साथ न्याय की आशा में कोतवाली के अन्दर खड़ा है