बदायूँ: डीएम ने किया गौशाला का औचक निरीक्षण।

बदायूँ: डीएम ने नौशेरा स्थित गौवंश आश्रय स्थल का औचक निरीक्षण किया। मौके पर 20 गोवंश टैग लगे पाये गये, जो रिकार्ड के अनुसार सही मिले। भरण पोषण में खाने के लिए गेहूँ का भूसा ,उर्द का भूसा व धान का पुआल पर्याप्त मात्रा में पाया गया। उन्होंने सीवीओ एके जादौन को निर्देश दिए कि संरक्षित गोवंश के भरण-पोषण हेतु धनराशि की कमी न हो तथा किसी भी गोवंश के बीमार होने पर तुरन्त ही चिकित्सा उपलब्ध कराई जाए।
गुरुवार को ग्राम नौशेरा स्थित गौवंश आश्रय स्थल का जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त ने औचक निरीक्षण किया। इस गौशाला में चल रहे निर्माण कार्य की डीएम ने गुणवत्ता को परखा। उन्होंने निर्देश दिए कि निर्माण कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं आना चाहिए। मानक एवं गुणवत्तापूर्ण निर्माण किया जाए। उन्होंने गौवंशों की चारागाह देखते हुए सर्दी से बचाव के लिए तीरपाल लगाने एवं पानी की निकासी के लिए सचिव व प्रधान से मिटटी डालकर नाली बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सर्दी से किसी गौवंश को परेशानी नहीं चाहिए। तत्काल सभी प्रकार की व्यवस्थाओं को पूर्ण कर लिया जाए। गौवंशो को खाने-पीने की व्यवस्थाएं समय से मिलना चाहिए। पशुओं के गोबर से बर्मी कम्पोस्ट खाद बनाई जाए। पशु चिकित्साधिकारी डा0 विवेेक कुमार ने डीएम को अवगत कराया कि सभी गोवंशों के खुरपका एवं मुहँपका के टीके लग चुके है तथा कृमिनाशक दवा भी दे दी गई है। उन्होंने उप निदेशक कृषि रामवीर कटारा को निर्देश दिए कि वर्मी कम्पोस्ट हेतु पिट का निर्माण कराएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *