आवारा गोवंश से जनता हुई त्रस्त,करते है हमला
बदायूँ/बिल्सी। प्रशासन की अनदेशी के चलते नगर में इन दिनों आवारा गोवंश की लगातार बढ़ रही संख्या से नगर की जनता समेत क्षेत्र के किसान काफी दुखी हो चुके है। बावजूद इसके प्रशासनिक अधिकारी इसको गंभीरता से नहीं ले रहे है। जिससे उनमें रोष है। नगर के मोहल्ला संख्या पांच की गणेश नगर कॉलोनी निवासी विशाल सागर, दुर्योधन सिंह, गोवर्धन सिंह, शंकर लाल, उदयराज, सतीश चंद्र, बब्लू आदि ने बताया कि नगर में अस्थाई गौशाला तो बन गई है। मगर उसमें कुछ ही गोवंश को पकड़ कर बंद कर खानापूर्ति की जा रही है। जबकि गणेश नगर कॉलोनी में आवारा गोवंशों का झुंड हमेशा बना रहता है जो वहां से गुजरने वाले लोगों पर हमला कर देता है। उन्होने बताया कि इन आवारा गोवंशों से निजात दिलाएं जाने को लेकर कई बार संबंधित विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया है। मगर आज तक किसी ने इसको गंभीरता से नहीं लिया है। जिससे उनमें रोष है। उन्होने डीएम से शीघ्र इन आवारा गोवंशों को पकड़ कर जंगल में छुड़वाए जाने की मांग की है।