फ़िरोज़ाबाद: दुश्मनी निकालने के लिए गैंगरेप की रची झूटी कहानी ,पुलिस ने किया घटना का पर्दाफाश ।
फ़िरोज़ाबाद: इस समय पूरा देश रेप जैसी घिनोनी घटना से अछूता नही है ,जहा देखो बही रेप जैसी घिनोनी हरकत सामने आती है ,लेकिन बही अगर इसका दूसरा अर्थ निकाल कर उसका गलत फायदा उठाया जाए तो शायद यह घटना सोचने पर मजबूर कर देती है ,ऐसा ही मामला फ़िरोज़ाबाद में देखने को मिला ,जहा प्यार में पागल हुई प्रेमिका ने अपने प्रेमी की खातिर प्रेमी के दुश्मनों को फसाने के लिए गैंग रेप की झूटी कहानी रची ,ओर चार लोगों को झूठा रेप मे फसा दिया ,पुलिस ने जब घटना को जांच की तो कहानी में मोड़ आ गया और प्रेमी प्रेमिका ओर एक अन्य साथी पुलिस गिरफ्त में फस गए ।
बीओ :मामला तीन दिन पूर्ब का है जहाँ थाना पचोखरा में एक आगरा निवासी यूबती द्वारा कार में ले जाकर गैंग रेप जैसा आरोप चार लोगों पर लगाया था ,जिसमे यूबती ने खुद को एक स्टूडेंट बताया और कहा कि बह घर से कोचिंग के लिए निकली थी इसी दौरान कार में चार लोग मिले ,जिन्होंने यूबती के भाई के एक्सीडेंट की घटना बताकर उसे साथ बैठा लिया ,बाद में सामूहिक दुष्कर्म कर उसे खेत पर छोड़ फरार हो गए ,पुलिस ने तत्काल यूबती का मेडिकल कराया और उसकी बताये आधार पर जांच कर चारो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया , बाद के जब पुलिस ने जांच पड़ताल की तो घटना की परत दर परत खुलने लगी और पूरा मामला फर्जी दिख गया ,पुलिस ने तत्काल प्रेमी प्रेमिका ओर उसके अन्य साथी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।