बदायूँ: पैदल चलकर डीएम, एसएसपी ने जनपद का लिया जायज़ा

बदायूँ: शांति एवं कानून व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए डीएम व एसएसपी ने एसपी सिटी जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी प्रशासन राम निवास शर्मा के साथ जनपद के विभिन्न स्थानों का भ्रमण कर लोगों से अमन और चैन बनाए रखने की अपील की।
शुक्रवार को जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी ने शहर के जामा मस्जिद चैराहे और ककराला के विभिन्न स्थानों पर पैदल चलकर भ्रमण किया। दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने जनता से कहा कि आप प्रशासन का अभिन्न अंग है। जनपद में खुशहाली का माहौल कायम रखें। खुराफात फैलाने वालों को किसी भी दशा में क्षम्य नहीं किया जाएगा। उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। शांति कायम रखने में सभी सहयोग करें। छोटी से छोटी घटना के संबंध में अधिकारियों को सूचित करें। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात सेक्टर ऑफिसर और सेक्टर पुलिस ऑफिसर की मौजूदगी का भी जायजा लिया। उन्होंने कहा कि चैकन्ने रहे और भ्रमणशील रहें। सोशल मीडिया पर अक्रामक पोस्ट व शेयर करने से बचें। सोशल मीडिया पर ज़हर उगलने वालों को चिन्हित कर उनकी लगातार मोनीट्रिंग की जा रही है। ऐसे लोगों को दुरुस्त करने की विशेष ज़रूरत है। उन्होंने सभी से अपील की जनपद में आपसी भाईचारा, प्रेम और सदभावना कायम रखें। उन्होंने अधिकारियों एवं पुलिस को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जनता पुलिस को किसी भी बारे में अवगत कराना चाहे तो उनके मोबाइल पर ज़रूर बताए, खबर देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *