बदायूँ: सात दिसम्बर 2019 को तहसील मुख्यालयों पर होगा भ्रष्टाचार के विरुद्ध राष्ट्र राग ।

बदायूं जनपद को देश का प्रथम भ्रष्टाचार मुक्त जनपद बनाने हेतु भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के तत्वावधान में दिनांक 07-12-2019 को प्रत्येक तहसील मुख्यालय पर प्रात: 10 बजे से 11 बजे तक राष्ट्र राग ” रघुपति राघव राजाराम ……..” के कीर्तन के कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे तदन्तर छः सूत्रीय ज्ञापन उप जिलाधिकारियों  के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को प्रेषित किए जायेंगे।
बदायूं तहसील पर जिला समन्वयक रामगोपाल के नेतृत्व में, बिसौली तहसील पर तहसील समन्वयक सी एल वर्मा एडवोकेट एवं शमसुल हसन के नेतृत्व में, सहसवान तहसील पर तहसील समन्वयक अभय माहेश्वरी एवं सह तहसील समन्वयक आर्येन्द्र पाल सिंह के नेतृत्व में,बिल्सी तहसील पर तहसील समन्वयक आकाश तोमर व सह तहसील समन्वयक अखिलेश सोलंकी के नेतृत्व में, दातागंज तहसील पर तहसील समन्वयक असद अहमद एवं सह तहसील समन्वयक नारद सिंह के नेतृत्व में राष्ट्र राग के कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे।
सभी सूचना कार्यकर्ताओं की दिनांक 07 दिसंबर 2019 को अपने तहसील मुख्यालय पर  उपस्थिति अपेक्षित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *