बदायूँ: हैसियत प्रमाण पत्र हेतु ऑनलाइन करें आवेदन

बदायूँ :  अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महेन्द्र सिंह ने अवगत कराया है कि हैसियत प्रमाण पत्र ऑनलाइन जारी किये जाने के लिए सर्वप्रथम आवेदक हैसियत प्रमाण पत्र हेतु आवेदन जनसेवा केन्द्र अथवा नागरिक सेवा पोर्टल से सबमिट करें इस आवेदन में दर्शायी गयी अचल सम्पत्ति की जांच किसके द्वारा करायेगा यह विकल्प वह आवेदन भरते समय भाग.02रू सम्पत्ति का विवरण वाले सेक्शन में चुनेगा। मूल्यांकर्ता चुनने हेतु निम्नलिखित विकल्प होंगे।
तहसील यदि मूल्यांकन तहसील से कराना चाहता है। जी0ऐ0वी0. यदि मूल्यांकन जी0ऐ0वी0 से कराना चाहता है। मूल्यांकनकर्ता के विकल्प के आधार पर ही आवेदन निस्तारण प्रक्रिया हेतु सम्बंधित अधिकारी/अधिकारियों को अग्रेषित होगा  यदि आवेदक अचल सम्पत्ति की जांच तहसील द्वारा कराता है अर्थात मूल्यांकन  कर्ता विकल्प में तहसील चुनता है। इस विकल्प में आवेदन जिलाधिकारी सभी सम्बंधित उपजिलाधिकारी व तहसीलदार के इनबॉक्स में एकसाथ अग्रेषित होगा। जिलाधिकारी व सभी सम्बधित उपजिलाधिकारी के इनबॉक्स में उपलब्ध आवेदन सिर्फ अवलोकनार्थ हेतु प्रेषित किये जायेंगे। यह आवेदन तब तक इनबॉक्स में अवलोकनार्थ हेतु उपलब्ध रहेंगे जब तक तहसीलदार अपनी जांच आख्या उपजिलाधिकारी को अग्रेषित न कर दें। तहसीलदार राजस्व निरीक्षक को यह आवेदन जांच हेतु मैन्युली प्रेषित करेंगे तत्पश्चात आवेदन तहसीलदार के इनबॉक्स से हटकर वैरीफाइड इनबॉक्स में प्रदर्शित होने लगेगा। राजस्व निरीक्षक द्वारा जांच रिपोर्ट तहसीलदार को मैन्युअली सबमिट करने के उपरान्त तहसीलदार वैरीफाइड इनबॉक्स में उपलब्ध सम्बंधित आवेदन में जांच रिपोर्ट भरकर व राजस्व निरीक्षक की जांच रिपोर्ट अपलोड करके आवेदन उपजिलाधिकारी को अग्रेषित कर देंगे। तहसीलदार द्वारा जांच आख्या अग्रेषण के उपरान्त आवेदन उपजिलाधिकारी के इनबॉक्स से हटाकर वैरीफाइड इनबॉक्स में प्रदर्शित हो जायेगा। सभी सम्बंधित उपजिलाधिकारी द्वारा जांच आख्या जिलाधिकारी को अग्रेषित करने पर आवेदन जिलाधिकारी के वैरीफाइड इनबॉक्स में प्रदर्शित होने लगेंगे। जिलाधिकारी सभी सम्बंधित उपजिलाधिकारीयों द्वारा भेजी गई जांच आख्या प्राप्त होने के उपरांत ही चल सम्पत्ति का मूल्यांकन कर सकेंगे। चल सम्पत्ति के मूल्यांकन के उपरांत आवेदनों को निस्तारित करके सम्बंधित जनसेवा केन्द्र अथवा नागरिक सेवा पोर्टल के लॉगिन में भेज देंगे। यदि आवेदक अचल सम्पत्ति की जांच जी0ऐ0वी0 द्वारा कराता है अर्थात् यदि आवेदक मूल्यांकन कर्ता विकल्प में जी0ऐ0वी0 चुनता है। इस विकल्प में आवेदन जी0ऐ0वी0 के इनबॉक्स में अग्रेषित होगा। जी0ऐ0वी0 द्वारा सभी सम्पत्ति का विवरण जांच के उपरांत आवेदन जिलाधिकारी के वैरीफाइड इनबॉक्स में प्रदर्शित होने लगेगा ।
जिलाधिकारी जी0ऐ0वी0 द्वारा भेजी गई जांच आख्या व चल सम्पत्ति के मूल्यांकन के उपरांत आवेदनो को निस्तारित करके सम्बंधित जनसेवा केन्द्र अथवा नागरिक सेवा पोर्टल के लॉगिन में भेज देंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.