हल्द्वानी: काग्रेस जिला महामन्त्री हेमन्त साहू के नेतृव महामहिम राष्ट्रपति जी को नगर मजिस्ट्रेट के माध्यम ज्ञापन प्रेषित कर ठोस कार्यवाही का आग्रह किया।

हल्द्वानी: काग्रेस कार्यकर्ताओं ने रेप के सभी मामलों के दोषियों तत्काल फाँसी की सजा दिये जाने व अश्लीलता वाली वीडियो फिल्मों नशे में रोक लगाने की मांग को लेकर काग्रेस जिला महामन्त्री हेमन्त साहू के नेतृव महामहिम राष्ट्रपति जी को नगर मजिस्ट्रेट के माध्यम ज्ञापन प्रेषित कर ठोस कार्यवाही का आग्रह किया।
ज्ञापन में कहाँ गया है देश मे लगातार महिलाओं छोटी बच्चियों के रेप उसके  बाद हत्या से महिलाओं में भय के साथ गहरा आक्रोश व्याप्त हैं प्रत्येक दिन लगभग छ: रेप होना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है हैदराबाद राजस्थान उन्नाव की घटना से लोगो मे दहशत है।
इस मौके पर काग्रेस जिला महामन्त्री हेमन्त साहू ने कहा तमाम कानून होने के वावजूद भी लोगों की गन्दी मानसिकता नही बदल रही जिसको ध्यान रखते हुये जागरूकता अभियान चलाने की जरूरत है साथ ही अश्लीलता से भरी फिल्मों वीडियो नशे में रोक लगाने के लिये सरकार सख्त कदम उठाये।
महिला काग्रेस महानगर अध्यक्ष शोभा बिष्ट युवा नेत्री दीपा खत्री  किरन माहेश्वरी ने कहा केंद्र सरकार महिलाओं की सुरक्षा को लेकर मजबूत काननू बना कर राज्यों की सरकार को कड़ाई से अनुपालन करने के निर्देश दे।साथ देश के अन्दर व्याप्त पुलिस की कमी को दूर किया जाये तकि अपराधी अपराध न कर सके।
इस दौरान सन्दीप भैसोड़ा अजहर मलिक हिमान्शु जोशी जमील क़ुरैशी मन्जु बोरा जया पाठक दिव्यांशु वर्मा अनिल कुमार हिमान्शु दिवाकर सचिन राठौर ह्रदेश कुमार सुनील भट्ट किरन माहेश्वरी दीपा खत्री समेत आदि काग्रेस जन थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *