हरदोई: परिषदीय स्कूलों का हाल एमडीएम में पानी ही है आहार/गुरुजी की मौजूदगी में दूध और दाल में पानी मिलाए जाने का वीडियो वायरल
हरदोई: बच्चों को बेहतर पोषण और आहार के लिए सरकार मध्यान भोजन योजना में पानी की तरह पैसा बहा रही है लेकिन ज्यादातर स्कूलों में एमडीएम प्रधान व शिक्षकों के लिए कमाई का जरिया बना हुआ है ऐसे में बच्चों को बेहतर पोषण पर आहार नहीं मिल पाता और वह कुपोषित हो जाते हैं लेकिन इसके जिम्मेदारी कौन लेगा यह बड़ा सवाल है
हरदोई मैं वायरल हो रहे एक वीडियो ने बेसिक शिक्षा विभाग की हकीकत बेपर्दा कर दी है वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि अहिरोरी ब्लॉक के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मसीत में शिक्षक की मौजूदगी में रसोईया करीब 2 किलोग्राम दूध में 5 किलोग्राम पानी मिला रही है यही नहीं उसने पकी दाल में भी बेहताशा पानी मिलाया है यह सारी करतूत किसी ने कैमरे में कैद कर ली वायरल वीडियो की पोस्ट के लिए जब हमारी टीम ने हकीकत जाननी चाही तो पता चला यह वीडियो सही है और उच्चतर प्राथमिक विद्यालय मसीत का ही है स्कूल के विज्ञान कच्छ में खाना बनाया जाता है तस्वीरों में दिखने वाले शिक्षक राजकिशोर हैं जो कि उसी विद्यालय में सहायक अध्यापक हैं और उनके साथ छाया नाम की रसोईया है
स्कूल पहुंचने पर यह भी जानकारी हुई कि सिविलियन वाले इस स्कूल में प्राथमिक व जूनियर दोनों विद्यालयों का खाना एक में ही बनता है और दोनों विद्यालयों के औसतन 100 बच्चे प्रतिदिन उपस्थित रहते हैं हालांकि पंजीकृत संख्या उच्चतर प्राथमिक विद्यालय की 74 व प्राथमिक विद्यालय की 118 से यह बेहद कम है लेकिन सब बच्चों के लिए बनने वाला आहार पर्याप्त नहीं होता आधी पतली दाल से 100 बच्चे आखिर कैसे अपना पेट भरते होंगे इससे आसानी से समझा जा सकता है कि वही 2 किलो दूध सब बच्चों के लिए 10ml से भी काफी कम दिया जाता है कुछ भी हो लेकिन इस वीडियो ने प्राथमिक और उच्च विद्यालयों की हकीकत खोलकर रख दी है