रामपुर: जिला अस्पताल में तीमारदारों ने की तोड़फोड़, सीसीटीवी फुटेज में कैद हुए उपद्रवी।
रामपुर: जिला अस्पताल रामपुर मैं तीमारदारों का उपद्रव देखने को मिला जहां मरीज को लेकर आए तीमारदारों ने इमरजेंसी कक्ष में तोड़फोड़ मचा दी, दरअसल तीमारदार एक गंभीर हार्ट पेशेंट को लेकर अस्पताल पहुंचे जिसका चेक अप करने के बाद डॉक्टर ने कहा यहां का इलाज नहीं हो पाएगा इतनी सी बात पर भड़के मरीज के परिजनों ने अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में तोड़फोड़ मचा दी जैसे तैसे डॉक्टर्स ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई। गुस्साए परिजनों की तोड़फोड़ का पूरा वीडियो सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गया, इस संबंध में उच्च अधिकारियों ने कार्रवाई करने की बात कही है।
जिला अस्पताल की सीएमएस राकेश मित्तल ने बताया रात करीब 11:00- 11:30 बजे मरीज को लेकर कुछ लोग आए हार्ट का पेशेंट था एडमिट करने के बाद जब यह लगा कि यहां उसका ट्रीटमेंट नहीं हो पाएगा तो उसको रेफर कर दिया गया था लेकिन परिजन ले जाने को राजी नहीं हुए उनका कहना था कि यही इसका इलाज करिए उसके बाद पेशेंट की स्थिति बिगड़ने लगी और डॉक्टर ने कह दिया यहां इसका इलाज नहीं हो सकता कोई हार्ट का डॉक्टर नहीं है तो उन्होंने तोड़फोड़ करनी शुरू कर दी इमरजेंसी में तोड़फोड़ मारपीट की स्टाफ के साथ उसके बाद पुलिस को इनफॉर्म किया गया पुलिस के आने के बाद ही वह लोग गए सीएमएस ने बताया काफी संख्या में लोग थे उन लोगों ने अस्पताल में तोड़फोड़ की है ।