बदायूँ: डीएम, एसएसपी ने थाना समाधान दिवस में सुनी जनशिकायतें
बदायूँ: शासन के निर्देशानुसार माह के प्रथम तथा तृतीय शनिवार को थाना समाधान दिवस में जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी ने जन शिकायतें सुनी।
शनिवार को थाना सिविल लाइन में थाना समाधान दिवस के अवसर डीएम एवं एसएसपी ने पहुँचकर जन शिकायतें सुनी एवं पूर्व में प्राप्त शिकायतों का भी फोन पर वार्ता कर प्रार्थनी से सत्यापन किया। शासन के निर्देश पर डीएम ने दबंगों द्वारा कब्जाई गई भूमि, नाली, तालाब, पोखर, चकरोड आदि को कब्जा मुक्त कराने के निर्देश दिए। उन्होंने राजस्व विभाग के समस्त लेखपालों, कानूनगो एवं नायब तहसीलदारों को निर्देशित करते हुए कहा कि सरकार की प्राथमिकताओं वाले कार्यां को गम्भीरतापूर्वक समयबद्ध पूर्ण किया जाए। एसएसपी ने थानाध्यक्षों को निर्देश दिए कि समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों को गुणवत्तापूर्वक निस्तारित किया जाए।