कोरिया: लापता बालक का शव गांव के ही कुए से किया बरामद। (वेदप्रकाश तिवारी की रिपोर्ट)
कोरिया:- पोड़ी थाना के अंतर्गत बीते दिवस रविवार को नागपुर चौकी क्षेत्र के ग्राम सेंधा से लापता बालक का शव सोमवार को गांव के ही कुए से बरामद किए जाने के कारण क्षेत्र में सनसनी फैल गई है । वही बालक के घर के साथ गांव का माहौल गमगीन हो गया है । मिली जानकारी के अनुसार रविवार को दोपहर लगभग 4:30 बजे राजेश कुमार पिता खरी कुर्रे के द्वारा 7 वर्षीय बालक के लापता होने की सूचना नागपुर चौकी पुलिस को दी गई सूचना में कहां गया था की मेरा 7 वर्षीय पुत्र कहीं खो गया है मामले को गंभीरता से लेते हुए पोडी थाना प्रभारी के द्वारा त्वरित जांच टीम गठित कर मामले की छानबीन की जाने लगी जिसमें दूसरे दिन ही गांव के ही कुएं में बालक को मृत अवस्था में पाया गया मामले में पुलिस द्वारा 186/19,363 मर्ग कायम कर विवेचना की जा रही है।