बदायूँ: डीएम-एसएसपी ने खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर किया सम्मानित
बदायूँ: मंगलवार को जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी ने स्टेडियम पहुंचकर जनपद स्तरीय खेल प्रतियोगिता 2019 प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। डीएम ने कहा कि बच्चे बढ़-चढ़कर प्रतियोगिताओ मे प्रतिभाग करें। असफल होने वाले छात्र-छात्राएं निराश न हों। अगली बार पहले से और बेहतर प्रयास करें, जिससे अच्छा स्थान प्राप्त कर सकें। एसएसपी ने कहा कि सभी प्रतिभागी अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करें, जिससे वह अपने विधालय का नाम रोशन कर सकें। जो बच्चे पीछे रह गये है, वह हिम्मत न हारें। बल्कि यह सोचें कि आखिर किन कारणों से वह पीछे रह गए उनको सुधारें। विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम भी पेश किए।