बागपत: पराली जलाए जाने पर किये जा रहे किसानों पर मुकद्दमों के बाद अब किसानों में फैला आक्रोश।
बागपत: बढ़ते प्रदूषण को लेकर पराली जलाए जाने पर किये जा रहे किसानों पर मुकद्दमों के बाद अब किसानों में आक्रोश फैल रहा है जिससे गुस्साये किसान अब सड़को पर उतरने को मजबूर है तो वही आज किसानों पर हो रहे पराली मुकद्दमों से गुस्साए भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओ ने बागपत जिले के दिल्ली – यमुनोत्री हाइवे पर चक्का जाम कर दिया ओर सरकार के खिलाफ कमाकर नारेबाजी भी की है
दरअसल आपको बता दे कि कोतवाली बागपत क्षेत्र के राष्ट्र वंदना चौक पर दिल्ली यमुनोत्री हाइवे पर बीकेयू के कार्यकर्ताओं ने जाम लगा दिया और वही पर धरना डीएकर बैठ गए थे और पराली जलाने को लेकर होरहे मुकद्दमा को वापिश लेने की मांग करते हुए जमकर प्रदर्शन और नारेबाजी की हैवहीँ किसानों का आरोप है कि एक तरफ तो जहां सरकार ने किसानों के गन्ने का रेट नही बढाया ओर बकाया भुगतान भी नही किया और बिजली के दामो आये दिन वृद्धि की जारही ओर ऊपर से किसानों के खिलाफ ही पराली जलाने के मामले में मुकद्दमे दर्ज किए जा रहे है जो ठीक नही है