बदायूँ: स्वरोजगार की चार योजनाओं में 673 लाभार्थियों को 15.36 करोड़ का ऋण स्वीकृत
बदायूँ: मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना अन्तर्गत 45 लाभार्थियों को 228.44 लाख रुपए स्वीकृत, एक जनपद एक उत्पाद योजना 31 लाभार्थियों को एक करोड़ रुपए, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम 15 लाभार्थियों को 88.399 लाख रुपए तथा प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अन्तर्गत 582 लाभार्थियों को 11 करोड़ 20 लाख रुपए कुल 673 लाभार्थियों को 15 करोड़ 36 लाख 83 हजार रुपए का ऋण स्वीकृत किया गया। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना अन्तर्गत लाभार्थी रोहित मौर्य को दो लाख 18 हजार रुपए का एवं प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अन्तर्गत लाभार्थी नवल किशोर को 22 हजार रुपए की प्रथम किश्त का चेक जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त द्वारा भंेट किया गया।
बुधवार को कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र द्वारा ऋण वितरण कैम्प आयोजित किया गया। कैम्प में जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त ने लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरित किए। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं का मुख्य उद्देश्य युवाओं को अजीविका के रूप में सही दिशा देना है। लाभार्थी इसका सदुपयोग करें। ऋण समय से अदा करने के साथ ही कड़ी मेहनत के साथ अपना और जनपद का नाम रोशन कर कारोबार को आगे बढ़ाएं। डीएम ने कई लाभार्थियों से योजनाओं के सम्बंध में उनके अनुभवों को साझा किया, तो लाभार्थियों ने बताया कि अजीविका के लिए ऋण उचित सिद्ध हो रहा है।
इससे पूर्व डीएम ने इसी प्रांगण में आयोजित अखिल भारतीय हस्तशिल्प प्रदर्शनी का फीता काटकर उद्घाटन किया। अलग-अलग काउंटर पर जाकर ज़री जरदोज़ी, जूट की सामग्री तथा अन्य हस्तशिल्प वस्तुओं का अवलोकन किया। बता दें कि उद्योग एवं उद्यम निदेशालय कानपुर की ओर से जनपद में 08 से 15 दिसम्बर तक हस्तशिल्प सप्ताह मनाया जा रहा है। इसी के तहत यह प्रदर्शनी आयोजित की गई थी। इस अवसर पर अग्रणीय जिला प्रबंधक पंजाब नेशनल बैंक श्याम पासवान, उपायुक्त उद्योग जैसमिन एवं केशव जुनेजा मौजूद रहे।