बदायूँ: सुरक्षा मानकपूर्ण न कराने वाली बैंक की जाएंगी सीज़/डीएम एसएसपी ने बैंक समन्वयकों, प्रबंधकों को दी चेतावनी।
बदायूँ: जनपद में स्थापित सभी बंैक यदि 25 दिसम्बर तक आरबीआई की गाइड लाइन के अनुसार सुरक्षा मानक पूर्ण नहीं करती हैं तो ऐसी बैंकों को नोटिस जारी करने के बाद सीज कर दिया जाएगा।
बुधवार को कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी ने समीक्षा में पाया कि जनपद में किसी भी बैंक की सभी शाखाएं सुरक्षा मानक पूर्ण नहीं कर रही हैं। ऐसी बैंको को 25 दिसम्बर तक की मोहलत देते हुए उन्होंने सुरक्षा मानक पूर्ण करने के लिए नोटिस जारी करने के निर्देश दिए है। डीएम ने निर्देश दिए कि कोई भी एटीएम सूनसान जगह पर न बनाया जाए। यहां सीसीटीवी कैमरे के अलावा एक गार्ड भी तैनात किया जाए। उन्होंने बताया कि सुरक्षा मानक पूर्ण करने के लिए प्रत्येक शाखा में सीसीटीवी, अलार्म, अग्नि शमन यन्त्र, सशस्त्र गार्ड, मुख्य द्वार पर चैन, बैंक सुरक्षा अधिकारी का मोबाइल नम्बर अंकित होना ज़रूरी है। बैठक में एक्सिस बैंक, एचडीएफसी, यूनियन बैंक, बैंक आॅफ महाराष्ट्र एवं आईसीआईसीआई के किसी प्रतिनिधि के उपस्थित न होने पर दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने कड़ी नाराज़गी जताई। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन राम निवास शर्मा, एसपी सिटी जितेन्द्र श्रीवास्तव, एसपीआरए डाॅ0 सुरेन्द्र प्रताप सिंह, अग्रणीय जिला प्रबंधक श्याम पासवान सहित बैंक के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।