उघैती: चोरों ने परचुनी दुकान को निशाना बनाया/चार सिलेंडर ग्यारा हजार नगद परचुनी दुकान का सामान साफ किया
उघैती/बदायूं: उघैती थाना क्षेत्र में चोरों ने फिर दुकाने साफ करना शुरू कर दिया है कुछ दिन शांत माहौल से क्षेत्रवासी रहना शुरू हो गए लेकिन फिर चोरों ने चोरी करना शुरू कर दिया और क्षेत्रवासी परेशानी में गुजर ना शुरू हो गये उघैती थाना क्षेत्र प्रदीप पुत्र जगपाल निवासी करियामई मैं इतवार की शाम को दुकान रोज की तरह बंद कर कर घर चले गए और जब सोमवार को सुबह लगभग 8:00 बजे दुकान खोली तो देखा कि उसमें जो सिलेंडर रखे हुए थे वह सिलेंडर दिखाई ना दिए और 11000 की नगद राशि नहीं मिली परचूनी का सामान भी दुकान में से चोर ले गए पीछे देखा तो दुकान की दीवार काट कर चोरों ने घटना को अंजाम दिया हंड्रेड पुलिस को फोन कर कर जानकारी दी गई तो हंड्रेड पुलिस मौके पर पहुंच गए प्रदीप ने थाने में आकर अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी प्रदीप से बात की गई तो प्रदीप ने बताया लगभग चोर 50000 का सामान नगद राशि लेकर फरार हो गये