बदायूँ: लाइसेंस नवीनीकरण न कराने पर समबद्धता समाप्त की जाए
बदायूँ: डीएम ने निर्देशित किया है कि नोटिस के बावजूद भी ऐसे मानचित्रकार (आर्केटेक्ट), जिन्होंने अपना लाइसेंस अभी तक नवीनीकरण नहीं कराया है। उनकी सम्बंधित विभागों से सम्बद्धता तत्काल समाप्त कर दी जाए।
गुरुवार को जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त ने औचक रूप से विनियमित क्षेत्र कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि मानचित्र पास कराने से सम्बंधित जो आवेदन लम्वित हैं, उनके सम्बंध में एक बैठक बुलाकर उनका निस्तारण करते हुए कारण सहित स्वीकृत एवं अस्वीकृत किया जाए। कार्यालय का सारा डाटा कम्प्यूट्रीकृत किया जाए, जिससे पुराने अभिलेखों को ढूंढने में कोई असुविधा न हो। इसके बाद मनोजन कार्यालय में जाकर वहां की व्यवस्थाओं को देखा। डीएम ने निर्देश दिए कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी समय से कार्यालय आकर अपने कार्याें को अंजाम दें। कार्यालयों में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। अधिकारी जनता की शिकायतों का समयवद्ध निस्तारण करें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन रामनिवास शर्मा, सिटी मजिस्ट्रेट अमित कुमार एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे।