बदायूँ: मदरसा बोर्ड परीक्षा शुल्क जमा करने का आज अन्तिम दिन
बदायूँ: ज़िला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मौ0 रूहेल आज़म ने बताया कि समस्त मदरसों को सूचित किया जाता है कि उ0प्र0 मदरसा शिक्षा परिषद द्वारा संचालित सैकेण्ड्री (मुंशी/मौलवी), सीनियर सैकेण्ड्री (आलिम, कामिल, फ़ाज़िल) परीक्षा-2020 के परीक्षा शुल्क जमा करने की अन्तिम तिथि 13.12.2019 तथा आॅनलाईन परीक्षा आवेदन पत्र भरने की अन्तिम तिथि 16.12.2019 कर दी गयी है। सम्बन्धित मदरसे के प्रधानाचार्य द्वारा छात्र/छात्राओं के आवेदन-पत्रों को नियमानुसार मदरसा पोर्टल पर लाॅक करने की अन्तिम तिथि 18.12.2019 तथा ज़िला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी,बदायॅूं द्वारा छात्र/छात्राओं के आवेदन-पत्रों को नियमानुसार मदरसा पोर्टल पर लाॅक करने की अन्तिम तिथि 22.12.2019 है। समस्त आलिया/ उच्च आलिया मान्यता प्राप्त एवं सहायक प्राप्त मदरसों के प्रबन्धक/प्रधानाचार्य/ प्रधानाचार्या को सूचित किया जाता है कि उक्त दर्शायी गयी तिथियों तक आॅनलाईन प्रक्रिया के अन्तर्गत कार्यवाही कर परीक्षार्थियों की सूची, मूल चालान एवं मान्यता की छायाप्रति संलग्न कर ज़िला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, बदायॅूं कार्यालय में दिनाॅंक 18.12.2019 की सायं 05ः00 बजे तक जमा करना सुनिश्चित करें। निर्धारित तिथि के उपरान्त आवेदन-पत्र अग्रसारित किया जाना सम्भव नहीं होगा जिसका पूर्ण उत्तरदायित्व स्वयं मदरसा प्रबन्धक/प्रधानाचार्य /प्रधानाचार्या का होगा।