बदायूँ: छात्रों की रूचि क्षेत्र में ही आगे बढ़ने के अवसर दें: डीएम
बदायूँ: शेखूपुर स्थित केन्द्रीय विद्यालय के वार्षिक उत्सव क्रीड़ा उत्सव का गुरुवार को जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त ने विद्यालय ध्वज को लहराकर उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि शिक्षक बहुमुखी प्रतिभा के धनी होते हैं। अध्यापकों का दायित्व है कि छात्रों की रुचि के अनुसार ही उन्हें आगे बढ़ने का अवसर प्रदान किया जाए। इसके पश्चात डीएम ने रंग-बिरंगे गुब्बारों को उठाकर छात्रों, शौर्य, उत्साह, शान्ति एवं आत्मविश्वास का संदेश दिया। डीएम ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभा दिखाने वाले छात्रों को भी सम्मानित किया गया। डीएम ने विद्यालय की पत्रिका का भी विमोचन किया।
विद्यालय की छात्रा द्वारा विद्यार्थियों को खेल दिवस पर शपथ दिलाई गई। विद्यालय में विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं के 100, 200 एवं 400 मीटर की दौड़ प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं। अन्त में विद्यालय के प्राचार्य नीरज कुमार त्यागी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर बीएसए रामपाल सिंह राजपूत भी मौजूद रहे।