बिल्सी: राज्यसभा में नागरिकता संशोधान बिल पास होने के बाद झूमे लोग
बिल्सी/खितौरा (बदायूँ)। राज्यसभा में नागरिकता संशोधन बिल पास होने के बाद कस्बा खितौरा में जश्न मनाया। एक ओर पार्टी कार्यकर्ताओ ने जहां मिठाइयां बांटी तो वहीं दूसरी ओर आतिशबाजी कर अपनी खुशी का इजहार किया। राष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा (युवा) के जिलाउपाध्यक्ष रिंकू भारद्वाज ने मोदी सरकार के काम की तारीफ की और इस विल के पास होने को बहुत बड़ी उपलब्धि बताया । वही लोजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष ठाकुर सन्तोष कुमार ने कहा यह लोकतंत्र की जीत है उन्होंने विल का स्वागत करते हुए मोदी सरकार की तारीफ की ।इस मौके पर पवन गुप्ता, अरुण भारद्वाज , रवि शंकर, गौरव , नन्दकिशोर गुप्ता, नवनीत , देवेंद्र, अरुण सिंह, रानू , योगेश गुप्ता, दिनेश शर्मा, विकास भारद्वाज , दौलतराम गुप्ता, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।