दातागंज: शादी के तीसरे दिन ही परिजनों को नासिला पदार्थ खिलाकर लाखो रुपये के जेवर व कैस लेकर दुल्हन फरार
बदायूँ में शादी के तीसरे दिन ही परिजनों को नासिला पदार्थ खिलाकर लाखो रुपये के जेवर व कैस लेकर दुल्हन फरार हो गयी। मामला बदायूँ के दातागंज नगर के मोहल्ला छोटा परा का है तीन दिन पहले रामलड़ैते के घर शादी की खुशियां मनाई गई हिन्दू रीत रिवाज से शादी हुई चारो तरफ खुशियों का माहौल था किसे पता था यह दुल्हन नही लुटेरी निकलेगी। रामलड़ैते के बेटे प्रवीन की शादी 9दिसंबर को हिन्दू रीत-रिवाज से शादी हुई थी शाम को दुल्हन ने किसी तरह से भोजन में नासीला पदार्थ मिलाकर परिजनों को खिला दिया पूरा परिवार नसे में सो रहा था रात करीब 2 बजे के लगभग दुल्हन ने घर मे रखे सभी जेवरात व कैश लेकर फरार हो गयी जब घर बाले जागे तो देखा तो घर मे सभी विखरा पड़ा था दुल्हन फरार थी। दूल्हे के पिता की तहरीर पर दातागंज पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है ।
ऐसी कहानी आपने फिल्मो में ही देखी व सुनी होगी लेकिन आज आपको एक सच्ची घटना दिखाते है जिन तस्वीरों में आप देख रहे है कोई और नही नयी नबेली लुटेरी दुल्हन है किस तरह से इसने एक परिवार को निशाना बनाया और सब कुछ लूट कर फरार हो गयी।