बिल्सी: एलपीजी पंचायत का हुआ आयोजन

बिल्सी/खितौरा ( बदायूँ) प्रधानमंत्री एलपीजी पंचायत का आयोजन  बनवारी लाल भारत गैस एजेन्सी खितौरा द्वारा  कस्बा खितौरा में किया गया
जिसमे वितरक के अधिकृत मैकेनिक रजनेश पाल द्वारा ग्रामीण एलपीजी उपभोक्ताओं को एलपीजी के उपयोग में साबधानी के बारे में अबगत कराया
ग्रामीणों को एलपीजी के उपयोग के लाभ और लकड़ी को उपयोग से होने बाले  दुष्प्रभाव भी बताए ।
उपभोक्ताओं को एलपीजी के उपयोग के लिए प्रोत्साहित भी किया ।उपभोक्ताओं की समस्याओं को सुनकर समाधान भी कराया। इसमें एलपीजी गैस चूल्हा प्रयोग कर रहे दर्जनों लोगों ने भाग लिया। एजेंसी के मैनेजर मुकेश कुमार ने बताया कि धुएं से हवा में कार्बन डाइऑक्साइड, नाइट्रोजन डाइऑक्साइड, सल्फर डाइऑक्साइड और कई अन्य ऑर्गेनिक प्रदूषणकारी तत्व फैलते हैं।
जिससे कई प्रकार की बीमारियां हो जाती हैं। इसके प्रभाव से फेफड़ों की बीमारियां, श्वास नली की जलन और सूजन हो जाती है। शरीर में ऑक्सीजन कम होने से धीरे-धीरे स्नायु भी कमजोर होने लगते हैं। कहा कि यदि आप एलपीजी का प्रयोग अपनी रसोई में करेंगे तो आपका घर भी पूर्ण रूप से धुआं मुक्त रहेगा। इस मौके पर अनिल कुमार यादव , कुलदीप सिंह, अनुराग शर्मा, दिनेश यादव, तिलक सिंह, किशन पाल सिंह, रवि शंकर, गौरव कुमार , संजीब , विकास, आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *