फतेहपुर: बलात्कार के बाद संदिग्ध अवस्था मे जली युवती
फतेहपुर जिल्रे के हुसैन गंज थानां क्षेत्र के उबिपुर गांव में आज रेप जैसी घटना ने पूरे जिले को हिला कर रख दिया आरोपी मेवा लाल जिसका पीड़िता से कई वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था दोनों परिवारों में काफी समय से विवाद चल रहा था ।मामला गर्माता देख गांव में पंचयात रखी गयी सारे ग्रामीण एक स्थान पर इखट्टा थे ।पूर्व प्रधान के अनुसार आरोपी उसी पंचयात में बैठा हुया था उसी समय पीड़िता घर से धुआं उठता देख सारे लोग घर की तरफ भागे देखा पीड़िता आग का गोला बानी हुई थी लोगो ने जैसे तैसे आग बुझाई और उपचार के लिए जिला अस्पताल इलाज के लिए भर्ती कराया जहा डाक्टररो ने हालात नाजुक देख पीड़िता को कानपुर रिफर कर दिया गया मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर साशन प्रसाशन के आलाधिकारी का जमाउडा लगा रहा वही जिलाधिकारी ,पोलिश अधीक्षक, डीआईजी ने अपनी बयान बाजी करते हुए कैमरे के सामने जानकारी दी।