मुजरिया: अज्ञात वाहन ने मोटरसाईकिल को मारी टक्कर एक की मौत व दो घायल।
बदायूँ: शीलेन्द्र सिह उर्फ छोटेलाल पुत्र निवासी अजयपाल (32वर्ष) मेघनाथ पुत्र हीरे (40वर्ष) कमलेश पुत्र तुलसी (28वर्ष)
निवासी गण छोकरपुर थाना मुजरिया बाइक से मेमडी गाव से दावत खाकर लौटते समय करीब5.20वजे कौल्हाई व छोकरपुर के मध्य अज्ञात वाहन ने टक्कर मारकर फरार हो गया जिसमे शीलेन्द्र की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी कमलेश व मेघनाथ गम्भीर घायल हो गये घायलो को अस्पताल भेजा है
घटनास्थल पर ग्रामीणों ने जाम लगा दिया। जाम दो घन्टे बाद सीओ सहसवान व मुजरिया पुलिस के आश्वासन के बाद खुलवाया घटना की रिपोर्ट परिवारजनों ने थाने दर्ज कराने को तहरीर दे दी शव को पुलिस ने अपने कब्जे मे लेकर पी एम कराने को बदायूं भेजा।