बिल्सी महाराणा प्रताप राजकीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का चौथा दिन, गंगा सफाई के प्रति लोगों को किया जागरूक।
बदायूँ/बिल्सी : महाराणा प्रताप राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिल्सी की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का आज चौथा एकदिवसीय कैंप दिनांक 17/ 12/ 2019 को गंगा सफाई संगोष्ठी के रूप में मनाया। इस संगोष्ठी का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ बसुधा ने किया। उन्होंने अपने संबोधन में गंगा सफाई अभियान ,स्वच्छ पर्यावरण तथा स्वंम की सफाई पर जोर दिया। उन्होंने कहा जब आप स्वस्थ रहेंगे तभी आप अपने अन्य कामों में भी पूर्ण सहयोग प्रदान कर पाएंगे। स्वयंसेवीयों ने अंबियापुर ग्राम में पहुंचेकर गंगा सफाई अभियान के प्रति लोगों को जागरूक किया तथा साथ ही साथ अपने आसपास के पानी को कैसे स्वच्छ बनाया जाए इसके लिए भी ग्रामीण लोगों को जागरूक किया । गंगा में अपार प्रदूषण उसके व्यवसायीकरण और सफाई के लिए एक के बाद एक अभियान चलाए गए लेकिन गंगा की गंदगी को देखकर यह लक्ष्य संदेह की स्थिति उत्पन्न कर देते हैं। स्वयंसेवकों ने गली-गली जाकर ग्रामीणों को बताया कि गंगा सिर्फ पूजा-पाठ पाप धुलने और शव वहाने की नदी नहीं है ,गंगा नदी तो देश की जैव विविधता ,अर्थ की और संस्कृत की पोषण और बाहरवी है। गंगा सफाई के प्रति सरकार ने भी महत्वपूर्ण योजनाएं चलाई हैं। जिसमें प्रमुख योजना नमामि गंगे है। इस जागरूकता अभियान में कुछ स्वयंसेवीयों ने गंगा सफाई के प्रति संवेदनशील कविताएं प्रस्तुत की । इस अवसर पर स्वयंसेवकों में रचना ,निशा सिंह, आदिति शर्मा ,सोनी चौहान , सोनम एवं अन्य मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ पंकज कुमार सिंह ने किया और उन्हीं की देखरेख में छात्र छात्राओं ने ग्रामीणों को जागरूक किया।
रिपोर्टर नईम अब्बासी