कोरिया:- नगर निगम चिरमिरी के वार्ड क्रमांक 13 से निर्दलीय प्रत्याशी रेशम त्रिपाठी राजनीतिक पार्टी प्रत्याशियों के बिगाड़ सकती है समीकरण। (वेदप्रकाश तिवारी की रिपोर्ट)
कोरिया:- नगर निगम चिरमिरी के वार्ड क्रमांक 13 से निर्दलीय प्रत्याशी रेशम त्रिपाठी राजनीतिक पार्टी प्रत्याशियों के समीकरण बिगाड़ सकती हैं। स्थानीय रहवासियों की माने तो वार्ड क्रमांक 13 से निर्दलीय उम्मीदवार राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों को कड़ी टक्कर दे रही हैं।
स्थानीय लोगों के अनुसार बड़े राजनीतिक पार्टी के प्रत्याशियों को अपना जनप्रतिनिधि चुनने के बावजूद भी वे खुलकर जनसेवा नहीं कर पाते परंतु इस बार क्योंकि निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में रेशम त्रिपाठी खड़ी है तो राजनीतिक पार्टी के प्रत्याशियों को कड़ी टक्कर दे सकती हैं । चुकी रेशम की वार्ड में एक अलग पहचान है तथा मृदुभाषी होने के साथ-साथ सामाजिक कार्य करने में एक्टिव भी है इस कारण पूर्व पार्षद सहित राजनीतिक पार्टी के प्रत्याशियों को कांटे की टक्कर दे रही हैं। वार्ड के निवासियों द्वारा रेशम की बेदाग पृष्ठभूमि होने तथा मृदुभाषी व सामाजिक होने की बात कहकर उनको अच्छा विकल्प माना जा रहा है।
इस संबंध में रेशम त्रिपाठी से बात करने पर उन्होंने बताया की यह सब मेरे वार्ड के सदस्यों का प्यार है। मेरा सौभाग्य होगा कि स्थानीय जनप्रतिनिधि के रूप में मुझे मेरे वार्ड का विकास करने तथा सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का मेरे स्थानीय निवासियों को अवगत करा उन्हें लाभ दिलाने का मौका मुझे मिलेगा।