बदायूँ: खाकी प्रसूता के लिए देवदूत बनकर सामने आई/पूरा स्टाफ अस्पताल में ताला डाल कर गायब।

अलापुर: यूं तो पुलिस के लिए दबंग कहा जाता है तो कभी खाकी पर इल्जाम उछाले जाते हैं लेकिन आज खाकी एक प्रसूता के लिए देवदूत बनकर सामने आई हुआ यूं कि कस्वे की ही एक प्रसूता को प्रसब पीड़ा हुई तो उसको परिजन नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुच।लेकिन पूरा का पूरा स्टाफ अस्पताल में ताला डाल कर गायब था।जब मामला प्रभारी सीएमओ मंजीत सिंह के संज्ञान में पहुचा तो उन्होंने
दोषियों पर कार्यवाही की बात कहते हुए फरमान सुना डाला कि प्रसूता को 108 या 102 के द्वारा महिला अस्पताल ले आओ।महिला के पति ने जब एम्बुलेंस कर लिए संपर्क किया तो उसको एम्बुलेंस नसीब नही हुई।ध्यान रहे कि उस समय यूपी 41 जी 3497 और यूपी 24 जी 1339 अस्पताल पर खड़ी हुईं थीं लेकिन दोनों चालको के नंबर भी बंद थे।इसको संयोग ही कहा जायेगा कि उस समय ककराला पुलिस चौकी पर सीओ दातागंज सतेंद्र सिंह,ईओ ककराला रामसिंह और अलापुर थाना प्रभारी केजी शर्मा वहां मौजूद थे ।उन्हें जब मामले की जानकारी हुई तो मानवता की मिशाल कायम करते हुए अपनी कार से गर्भवती महिला को जिला अस्पताल पहुँचवाया।जिसके थोड़ी ही देर के बाद प्रसूता ने एक पुत्र को जन्म दिया अगर जरा सी भी देर हो जाती तो जच्चा बच्चा की जान जा सकती। (अमित अग्रवाल)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *