वाराबंकी: डॉक्टर महेश सिंह कुष्ठ रोग के बारे में बताया बताया। (अनीता रस्तोगी की रिपोर्ट)
बाराबंकी: तहसील फतेहपुर ग्राम कादीराबाद मे दिलेप्रोसी ट्रस्ट इंडिया के मुख्य आतिथी उपस्थित डॉक्टर महेश सिंह कुष्ठ रोग के बारे में बताया बताया कि क्या इसका इलाज नहीं है इसका भी इलाज दिले प्रोसी मिशन रसौली अस्पताल में होता है । महिला शास कृति कारण के बारे में बताया ना केस नाटक के जरिए लोगों को कुष्ठ रोग के बारे में जानकारी दी उपस्थित ग्रामीण के लोगों रामदयाल रावत समाज सेवा गिरीश चंद्र रावत समाज सेवा राधा देवी सुनीता देवी सुशीला देवी उषा देवी आदि लोग उपस्थित थे।