बागपत: एसपी प्रताप गौपेंद्र यादव , एएसपी अनिल कुमार शिसौदिया को बुके ओर सोल उड़ाकर सम्मानित किया और मिठाइयों भी खिलाई
बागपत: एक तरफ जहां नागरिकता संशोधन कानून आने के बाद देश मे जगह – जगह विरोध प्रदर्शन , आगजनी और बवाल हुआ था जिसके चलते उत्तर प्रदेश के बागपत जिले की सीमाओं से सटे जनपदों मेरठ , मुजफ्फरनगर ओर शामली में भी बवाल हुआ था लेकिन वहीं बागपत जिले में अधिकारियों सख्त रुख के चलते सूझबूझ से पूरी तरह से शांत रहा है और किसी ने भी जिले में विरोध प्रदर्शन करने की कोशिश तक भी नही की जिसके चलते शांति व्यवस्था कायम रही थी जिससे खुश आरएलडी के कार्यकर्ताओं ने आज पुलिस ऑफिस पहुंचकर एसपी प्रताप गौपेंद्र यादव , एएसपी अनिल कुमार शिसौदिया को बुके ओर सोल उड़ाकर सम्मानित किया और मिठाइयों भी खिलाई है