बदायूँ: कहां गए सफाई कर्मियों के आवेदन : अध्यक्ष
बदायूँ : शनिवार को कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में उत्तर प्रदेश शासन में राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष सुरेन्द्र नाथ बाल्मिकी ने सम्बंधित अधिकारियों के साथ बैठक में निर्देश दिए कि ईओ नालों, सेफ्टी टैंक, रेलवे ट्रेक के आसपास छह वर्ष पूर्व से सफाई करने वाले सफाई कर्मचारियों के 15 जनवरी तक आवेदन प्राप्त करें। 10 वर्ष की सेवा देने वाले सफाईकर्मियों को एसीपी का लाभ दिया जाए। सफाई कर्मचारियों से मात्र सफाई का ही कार्य लिया जाए। कार्यालयों एवं कोठियों से सफाई कर्मचारियों की समबद्धता समाप्त की जाए।
ग्रामीण क्षेत्रों में आवेदन करने वाले सफाईकर्मी बुधवार-गुरुवार को ब्लाक मुख्यालय पर आयोजित होने वाली बैठक में एडीओ पंचायत को दे सकते हैं।
उन्होंने आवेदनों के खोने पर कहा कि पंचायत राज विभाग की बहुत ही बड़ी लापरवाही है इस प्रकार की अनियमित्ताएं भविष्य में बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। जो भी आवेदन खो गए हैं, सफाईकर्मी उनको पुनः भरकर ब्लाक मुख्यालयों पर एक सप्ताह में जमा कर अग्रिम कार्यवाही सुनिश्चित करें। एक माह में एनएससी देने पर ही सफाई कर्मियों का वेतन मिलेगा। उन्होंने कहा कि 720 दिन कार्य करने वाले सफाई कर्मियों को नियमित किया जाए। सफाई कर्मियों का किसी प्रकार कोई शोषण न किया जाए।